19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआर कॉलेज की प्रबंध समिति को नहीं है मान्यता

हाजीपुर : बिहार मेधा घोटाला के किंगपिन बच्चा राय के कॉलेज वीआर कॉलेज की प्रबंध समिति को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मान्यता नहीं दी है. सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2013 में सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया था कि सभी स्कूल कॉलेजों का संचालन ट्रस्ट और एनजीओ के माध्यम से होगा. […]

हाजीपुर : बिहार मेधा घोटाला के किंगपिन बच्चा राय के कॉलेज वीआर कॉलेज की प्रबंध समिति को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मान्यता नहीं दी है. सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2013 में सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया था कि सभी स्कूल कॉलेजों का संचालन ट्रस्ट और एनजीओ के माध्यम से होगा.

सरकार के इस आदेश के बाद वीआर कॉलेज के संचालकों ने एक ट्रस्ट को निबंधित करा कर पूर्व में राज्यपाल के नाम दिखायी गयी जमीन को ही फिर से ट्रस्ट के नाम पर दरसा दिया, लेकिन समिति की आपत्ति के बाद कॉलेज ने फिर से ट्रस्ट की कॉपी समिति कार्यालय में जमा ही नहीं करायी.
क्या है कारण : प्रबंध समिति के साथ कॉलेज के संचालकों ने समिति कार्यालय को विशुन राय मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ट्रस्ट डीड एवं ट्रस्ट के नाम पर जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा कराये. समिति ने जांच के दौरान पाया कि प्रबंधन ने काफी चालाकी से राज्यपाल के नाम की जमीन को ट्रस्ट की जमीन बताया है.
प्रबंधन की इस चालाकी पर आपत्ति जताते हुए फिर से प्रस्ताव जमा करने के आदेश दिये थे. लेकिन बोर्ड में अपनी पहुंच के बल पर कॉलेज प्रबंधन ने आज तक समिति कार्यालय को न तो ट्रस्ट डीड की कॉपी दी और न ही प्रबंध समिति को अनुमोदित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें