जंदाहा : थाना क्षेत्र के भथाही गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया. इसमें उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के संबंध में गृहस्वामी शिवकुमार पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चोर को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
जंदाहा : थाना क्षेत्र के भथाही गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया. इसमें उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के संबंध में गृहस्वामी शिवकुमार पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया […]
इसमें बताया गया है कि बीती रात लगभग तीन बजे में घर में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. इससे नींद से जागने पर देखा कि एक व्यक्ति घर में घुस कर घर का सामान इधर-से-उधर कर रहा है. जब हल्ला कर शोर मचाया, तो घर में घुसा वह व्यक्ति भागने लगा, जिससे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा घटना की सूचना जंदाहा थाना पुलिस को दी गयी. पकड़े गये चोर भथाही गांव निवासी राम स्वरूप पासवान के पुत्र नरेश पासवान को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement