25 मई तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मशाल जुलूस निकालेंगे
Advertisement
हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
25 मई तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मशाल जुलूस निकालेंगे वैशाली : वैशाली में गत दिनों 19 अप्रैल को भारत गैस एजेंसी कर्मी विपिन कुमार सिंह की हत्या कर अपराधियों द्वारा किये लूट कांड के मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने व सरकार के खिलाफ मृतक के परिजनों व […]
वैशाली : वैशाली में गत दिनों 19 अप्रैल को भारत गैस एजेंसी कर्मी विपिन कुमार सिंह की हत्या कर अपराधियों द्वारा किये लूट कांड के मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने व सरकार के खिलाफ मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. जो रोहना निवासी विकास कुमार व अमरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. कैंडल मार्च गैस गोदाम से चल कर वैशाली ब्लॉक चौक, वैशाली थाना,
प्रखंड परिसर होते हुए मृतक के घर रोहना पहुंचा तत्पश्चात सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. कैंडल मार्च में शामिल, सोनू सिंह, रंजित सिंह, विकास कुमार, मो शमशी, राकेश कुमार, रामनरेश सिंह, नागेश्वर सिंह आदि ने थानाध्यक्ष सुमन कुमार से मिल कर कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी करने की समय सीमा के बाद हमलोगों ने कैंडल मार्च निकाला है. यदि 25 मई तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हम सभी फिर मशाल जुलूस निकालते हुए सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन करेंगे और लालगंज-वैशाली मुख्य पथ को अनिश्चतकालीन जाम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement