17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंडल जला दी मृत पत्रकारों को श्रद्धांजलि

हाजीपुर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन एवं चतरा में इंद्रदेव यादव की हत्या के विरोध का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के युवा परिषद की बैठक में हत्याकांड की कड़ी निंदा की गयी. अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष पिंटू यादव ने की. बैठक में दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को 50 […]

हाजीपुर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन एवं चतरा में इंद्रदेव यादव की हत्या के विरोध का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के युवा परिषद की बैठक में हत्याकांड की कड़ी निंदा की गयी. अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष पिंटू यादव ने की. बैठक में दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने और हत्या में शामिल महिलाओं को अविलंब गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाने की मांग की गयी. मीडिया पर हमले को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताते हुए वक्ताओं ने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सरकार से मांग की.

अंत में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर युवा परिषद के उपाध्यक्ष गोलू सिंह, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रितेश रंजन, राजेश पासवान, भूषण ठाकुर, मो राजू, अमोद कुमार सिंह, रंधीर कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित थे. उधर, वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के बैनर तले पत्रकार हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. भगवानपुर में निकाले गये कैंडल मार्च का नेतृत्व संगठन के उपाध्यक्ष केदार प्रसाद यादव और मंजू सिंह ने किया.

संगठन ने हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. कैंडल मार्च में चुन्नु राय, अनूप कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, निवास कुमार, सुबोध झा, विनोद पासवान, उमेश सिंह, रामदयाल दास, मनीष कुमार, सुधीर राय, अजय राय, विक्की कुमार, पप्पू राय, चंदन कुमार समेत अन्य शामिल थे.

चेहराकला में निकाला प्रतिरोध मार्च : चेहराकला. सीवान और चतरा में पत्रकार हत्याकांड के घटना के विरोध में लोगों ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. प्रतिरोध मार्च में पत्रकार राजेश कुमार, रमेश कुमार सिंह, संजय झा,अशोक कुमार, एजाज आजमी, रामनरेश दीपक, राज धीरज के अलावा मृत्युंजय पाठक, अरुण कुमार सिंह, मुश्ताक अहमद, विनोद कुमार ठाकुर, धीरज गुप्ता, मनोज ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल थे.
लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च : पातेपुर. पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में पातेपुर में बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च पातेपुर बाजार के ट्रांसफॉर्मर चौक से प्रखंड मुख्यालय, सुक्की रोड एवं हनुमान चौक तक गया. महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में पत्रकार मो एहतेशाम पप्पू, विजय कुमार चौधरी, देवेंद्र राय, मो छोटू, रविरंजन झा चंद्रमणि, राजेश्वर राजू के अलावा अजबलाल साह,
दिनेश साह, मुकेश कुमार, रामचंद्र राय, सरफराज अहमद, बशिष्ठ सहनी, राजकुमार सिंह, नवीन कुमार, सुशील प्रसाद यादव, रवि भूषण राय डब्लू, प्रदीप लाल साह, दिनेश राय आदि ने आक्रोश मार्च में हिस्सा लिया. इस अवसर पर अनुमंडल पत्रकार क्लब के सदस्यों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनुमंडल पत्रकार क्लब का आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें