13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहदेई में मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सहदेई बुजुर्ग : खंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी और उसी गांव के स्वर्गीय भागवत सिंह की पत्नी आशा देवी को अज्ञात अपराधी ने गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयीं. गोली लगते ही वे गिर गयीं और परिजनों ने […]

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सहदेई बुजुर्ग : खंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी और उसी गांव के स्वर्गीय भागवत सिंह की पत्नी आशा देवी को अज्ञात अपराधी ने गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयीं. गोली लगते ही वे गिर गयीं और परिजनों ने उठा कर देखा, तब उन्हें गोली लगी होने की जानकारी मिली. परिजनों ने उन्हें तत्काल पीएचसी पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पैदल चल कर उनके दरवाजे तक पहुंचे अज्ञात अपराधी गोली मारने के बाद पैदल ही चलते बने, लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें कोई पहचान नहीं सका. गोली उनके सीने में दाहिने तरफ काफी नजदीक से मारी गयी है, जो आरपार नहीं हो सकी है.

बाइक से आये थे अपराधी : कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में बाइक से आये थे और मुखिया प्रत्याशी के घर से कुछ दूरी पर स्थित मुरगा फार्म के निकट बाइक लगा कर दो अपराधी बाइक पर बैठे थे. तीसरा अपराधी वहां से पैदल चल कर उनके दरवाजे तक पहुंचा और गोली मारने के बाद आसानी से चलता बना. वापस लौट कर अपने साथी की बाइक पर बैठ कर भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें