महुआ सदर : महुआ बाजार सोमवार को एक बार फिर भीषण सड़क जाम की समस्या से कराह उठा. महुआ थाना चौक स्थित अवैध वाहन पड़ाव सहित गांधी स्मारक चौक पर बेतरतीब ढंग से लगे दोपहिया वाहनों, फल, कपड़ों, जूता चप्पल सहित अन्य अस्थायी दुकानों को बीच सड़क अथवा सड़क के किनारे लगाये जाने के कारण यह समस्या महुआ बाजार की एक गंभीर समस्या बन चुकी है.
बताते चलें कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा विगत वर्ष में उपरोक्त अस्थायी दुकानदारों को वहां से हटा कर अन्यत्र जगह देकर उक्त दुकानाें को लगाने का निर्देश दिया गया था, किंतु उनका यह निर्देश महज कोरा आश्वासन साबित हो कर रह गया. इस कारण दिनों-दिन अस्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण किया जा रहा है. फलस्वरूप जाम लगने के कारण लोगों को भीषण गरमी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं सड़क जाम के कारण आकस्मिक मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. शुक्रवार और सोमवार को साप्ताहिक हाट लगने के कारण उक्त दोनों दिनों में सड़क पर तिल रखने तक की जगह नहीं मिलती है, जिसके कारण लोगों को सड़क जांच की भीषण त्रासदी झेलनी पड़ती है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ ललित घोष, शिक्षाविद प्रो अरुण कुमार, रूबी कुमारी, जागेश्वर राय सहित नागिरकों ने अनुमंडल प्रशासन से अविलंब उक्त भीषण समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है.