छपरा (सारण) : 19 सितंबर, 2014 को भी बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तीन सगी बहनों के साथ 11 अपराधी शामिल थे. पिछली बार कोर्ट में ब्लास्ट का षड्यंत्र भी मंडल कारा में ही रचा गया था. जेल में बंद तिहरे हत्याकांड में आरोपिताें ने इस कांड के सूचक तथा गवाह को एक साथ बम से उड़ाने की योजना बनायी थी.
सोमवार को भी बम ब्लास्ट करने वाली खुशबू कुमारी 19 सितंबर की घटना में शामिल थी. खुशबू की बहन मधु कुमारी तथा कुसुम देवी एवं पिता बालेश्वर सिंह जेल गये थे. चारों 27 मार्च, 2015 को जमानत पर रिहा हुए हैं. पुरानी घटना में वांछित महेश राय उर्फ महेशी के साथ मिल कर जेल में बंद कुख्यात निकेश राय से मिल कर अपने किसी दुश्मन को ठिकाने लगाने की योजना बनायी थी.