थावे : मीरगंज में शुक्रवार को हुई दो पक्षों में झड़प की घटना पर बोलते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने थावे महोत्सव में अपने संबोधन के दौरान कहा कि युवाओं को हिंसा छोड़ कर शांति का मार्ग अपना कर समाज को एक बेहतर माहौल देना चाहिए. हिंसा और दंगा दुखद बातें हैं, इससे आप बचें.
मुट्ठी भर लोगों के बहकावे में आकर हमारे युवा मारे जाते हैं और जेल जाते हैं. इसके लिए इन्हें नजरअंदाज करना होगा और तरक्की के लिए शांति का मार्ग अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि जहां शांति है, वहीं विकास है. इसलिए सब मिल-जुल कर शांति का मार्ग अपनाएं तथा अफवाहों से बचें. उन्होने घटना की निंदा की.