भगवानपुर : प्रखंड के हुसेना बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात खाना बनाने के दौरान भीषण आग लगने से 22 घर जल कर राख हो गये जबकि आग से बचने के लिए सात घरों को उजाड़ कर फेंक दिया गया. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने पंप सेट चलाकर आग पर काबू पाया. बाद में छोटा एवं बड़ा दमकल घटनास्थल पहुंची और आग को पूणर्त: बुझाया. आग सबसे पहले महेश महतो के घर में लगी तथा आग ने महेश महतो के घर में रखे तीन गैस सिलिंडरों में भी पकड़ लिया
और देखते-ही-देखते सिलिंडर फटे और आग की चिनगारी दूसरे तीसरे घर में भी चली गयी तथा जब तक लोग जुटते तब तक आग ने 22 घरों को पूर्ण रूपेण जला कर राख कर दिया. महेश महतो, सुरेश महतो, नरेश महतो, उमेश महतो, शिवचंद्र महतो, चंदन कुमार, अशोक महतो, संतोष महतो, मनोज महतो, श्यामलाल महतो, राजेश महतो, शत्रुघ्न महतो, सोहन महतो, मोहन महतो, मिथुन महतो, देवली देवी सहित 22 लोगों के घर जल कर राख हो गये.