लालगंज : नगर क्षेत्र के वार्ड 13 एवं 14 के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली की अनियमित आपूर्ति एवं अपने वार्डों में नगर फीडर से बिजली देने की मांग को लेकर रेपुरा स्थित पावर ग्रिड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया व रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मो इफ्तिखार अहमद ने किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिन के 11 बजे बिजली कार्यालय पहुंचते ही पूरे ग्रिड की पावर सप्लाइ बंद करवा दी तथा स्थानीय एसडीओ के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की. इसे स्थानीय थाने की पुलिस के पहुंचने व थानाध्यक्ष ओम प्रकाश की प्रदर्शनकारियों के साथ टेलीफोनिक वार्ता के बाद दिन के ढाई बजे समाप्त किया गया. इसके बाद पुन: बिजली सेवा बहाल हो सकी. इस दौरान स्थानीय थानाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों को उनकी मांगें पूरा कराने में मदद का भरोसा दिलाया.
हालांकि इस दौरान विभाग के एक भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मो इफ्तिखार ने बताया कि हमलोगों ने अपने क्षेत्र का विजली लालगंज नगर फीडर से जोड़ने की मांग को लेकर पिछले वर्ष छह सितंबर को सड़क को जाम किया था. लोगों ने कहा कि हम नगर क्षेत्र से आते हैं और बिजली बिल भी नगर क्षेत्र का अदा करते हैं, तो फिर देहाती क्षेत्र का बिजली क्यों लें.