13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. उत्पाद टीम को मिली बड़ी कामयाबी

हजारों लीटर स्पिरिट जब्त एक हजार विदेशी शराब की खाली बोतलें मिलीं लोगों ने की डीएम व एसपी को बुलाने की मांग स्पिरिट के जमाखोर व शराब उत्पादक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पुलिस की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप घटनास्थल से नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू […]

हजारों लीटर स्पिरिट जब्त

एक हजार विदेशी शराब की खाली बोतलें मिलीं
लोगों ने की डीएम व एसपी को बुलाने की मांग
स्पिरिट के जमाखोर व शराब उत्पादक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
पुलिस की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप
घटनास्थल से नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के बाद वैशाली पुलिस को तब एक बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव में छापेमारी कर 52 ड्रम कच्ची स्पिरिट बरामद की गयी. इस दौरान लोगों में शराबबंदी को लेकर समर्थन और उत्साह भी तब देखने को मिला, जब आसपास के सैकड़ों लोगों ने जमा होकर घटनास्थल पर डीएम-एसपी को बुलाने और शराब के अवैध कारोबारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
लालगंज : उत्पाद विभाग की छापेमार टीम ने करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव में घटारो दक्षिण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया ललन सिंह के पॉल्ट्री फार्म के दक्षिण आम के बागान में बनी झोंपड़ी से भारी मात्रा में कच्ची स्पिरिट बरामद की. उत्पाद अधीक्षक वैशाली अरविंद कुमार के नेतृत्व में करताहां थाने की पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में उक्त स्थान से 52 ड्रम कच्ची स्पिरिट, कुल 10 हजार 400 लीटर स्पिरिट व 40 लीटर सॉल्वेंट स्पिरिट बरामद की गयी.
वहीं, घटनास्थल से पानी के 20 लीटर के करीब दो दर्जन ड्रम, विदेशी शराब के कई बोरी खाली बोतलें व ढक्कन बरामद किये गये. हालांकि घटनास्थल से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की गयी. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण चारों ओर से इकठ्ठे हो गये. इसे देख कर उत्पाद अधीक्षक चिंतित दिख रहे थे
और बार-बार जिलाधिकारी वैशाली एवं एसपी वैशाली से पुलिस व सैप बलों की मांग कर रहे थे. वहीं स्पिरिट के ड्रमों को कई गाड़ियों में लादा जा रहा था. दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना था कि यहां स्वयं एसपी व जिलाधिकारी आएं. हमारे सामने सीजर लिस्ट बने व स्पिरिट के जमाखोर व शराब उत्पादक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाये व उन्हें गिरफ्तार किया जाये.
पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की उठी मांग :
इस संबंध में ग्रामीणों ने सीधे-सीधे स्थानीय पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह को जिम्मेवार ठहराते हुए पुलिस द्वारा उसे संरक्षण देने का आरोप लगाया. हालांकि उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि मैंने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे तहकीकात जारी है.
जो दोषी पाया जायेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. वहीं, घटनास्थल पर स्थानीय एसपी राकेश कुमार ने पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. समाचार प्रेषण तक बरामद स्पिरिट को गाड़ियों पर लादा जा रहा था. वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आसपास में मौजूद थे.
पंचायत चुनाव के लिए नकली शराब बनाने का हो रहा था प्रयास : क्षेत्र से इतनी भारी मात्रा में कच्ची स्पिरिट बरामद होने से स्थानीय लोग सन्न हैं. लोगों ने बताया कि शराबबंदी के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में स्पिरिट की जमाखोरी व चुपके-चुपके शराब बनाना दुस्साहस है.
ऐसे लोगों को प्रशासन द्वारा अतिशीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए. वहीं, स्थानीय प्रशासन इसे अपनी बड़ी सफलता मान रहा है. उनका मानना है कि पंचायत चुनाव में इस स्पिरिट से शराब निर्माण कर लोगों में वितरित किया जाता, जो काफी हानिकारक व जानलेवा हो सकता था. समाचार प्रेषण तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. वहीं, पैक्स अध्यक्ष पर मामला दर्ज कराने के लिए उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जमा होकर बार-बार उनके खिलाफ मामला उठा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें