इंडोनेशिया की कंपनी ने लगायी नयी फैक्टरी
Advertisement
पहल. जिले में उद्योग के क्षेत्र में हुआ ऐतिहासिक आगाज
इंडोनेशिया की कंपनी ने लगायी नयी फैक्टरी विश्व की बड़ी पाॅल्ट्री फीड इंडोनेशिया की कंपनी ने शुरू की अपनी नयी फैक्टरी पुणे के सूपे में 1998 में कंपनी ने लगायी थी पहली फैक्टरी पातेपुर : बुधवार को वैशाली जिले में उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक आगाज हुआ. विश्व की बड़ी पाॅल्ट्री फीड इंडोनेशिया की कंपनी […]
विश्व की बड़ी पाॅल्ट्री फीड इंडोनेशिया की कंपनी ने शुरू की अपनी नयी फैक्टरी
पुणे के सूपे में 1998 में कंपनी ने लगायी थी पहली फैक्टरी
पातेपुर : बुधवार को वैशाली जिले में उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक आगाज हुआ. विश्व की बड़ी पाॅल्ट्री फीड इंडोनेशिया की कंपनी ने जिले के पातेपुर प्रखंड के चकजादो में अपनी नयी फैक्टरी का शुभारंभ किया है. बिहार के उद्योग जगत के लिए यह कंपनी किसानों एवं बेरोजगारों के लिए एक बेहतर कदम साबित होगी.
यह बातें कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रसाद वॉग ने कंपनी के शुभारंभ मौके पर कही. कंपनी के भारत में सफर पर प्रकाश डालते हुए उपाध्यक्ष आर्डी बुड़ियोनो ने बताया कि कंपनी की पहली यूनिट भारत में पुणे के सूपे में 1998 में लगी थी. इस 18 वर्ष के सफर में आज हम बिहार की धरती पर आ पहुंचे हैं.
यहां आकर हमें जो सहयोग मिला, वह सराहनीय रहा. हम यहां के मेहनतकश किसानों के लिए सदैव खड़े रहेंगे. उन्हें गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है. यहां लगी हमारी यूनिट माॅडर्न तकनीक से परिपूर्ण है, जो प्रतिमाह 250 मीटरिक टन का उत्पादन करेगी. कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष एडी नाथ ने कंपनी के बढ़ते कदम एवं आगे की रणनीति पर प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement