13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरवालों को बेहोश कर ढोंगी साधु ने की लूटपाट

जंदाहा : थाने के शेरपुर गांव में सोमवार की रात एक तथाकथित साधु ने एक घर में झाड़-फूंक व पूजा-पाठ के बहाने घर के सभी लोगों को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला कर सभी को बेहोश कर घर से सभी सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी पड़ोसियों को मंगलवार की देर सुबह तब […]

जंदाहा : थाने के शेरपुर गांव में सोमवार की रात एक तथाकथित साधु ने एक घर में झाड़-फूंक व पूजा-पाठ के बहाने घर के सभी लोगों को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला कर सभी को बेहोश कर घर से सभी सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी पड़ोसियों को मंगलवार की देर सुबह तब मिली, जब देर तक उक्त घर के किसी सदस्यों की आवाजाही एवं किसी प्रकार की आहट सुनाई नहीं दी. सुबह लगभग 10 बजे तक उक्त घर से किसी परिजनों की आवाजाही नहीं देख जब पड़ोसी घर में गये,

तो पाया कि घर के अंदर का सभी सामान यत्र-तत्र बिखरा था तथा घर के सभी लोग बेहोशी के हालत में इधर-उधर पड़े थे. घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों के अलावा पंचायत के मुखिया एवं सरपंच वहां पहुंचे तथा आनन-फानन में बेहोशी की हालत में पड़े गृहस्वामी रामनाथ सिंह, उनकी पत्नी संजू देवी, पुत्र विकास कुमार एवं विश्वजीत कुमार तथा पुत्री पिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी को इलाज के लिए जंदाहा अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. लेकिन देर तक कोई भी बेहोश परिजन पूर्ण होश में नहीं आ पाये थे. घटना के संबंध में स्थानीय चर्चाओं के अनुसार,

दो दिन पूर्व से रामनाथ सिंह के घर के समीप स्थित शिव मंदिर में एक करीब 40 वर्षीय ढोंगी साधु रह रहा था, जो पूजा-पाठ करता था और दिन में इधर-उधर जाकर रात्रि में मंदिर में ही रहता था. उस घर के लोग उस साधु को खाना-पीना देने लगे थे तथा अपने सुख-दु:ख की बात उसे बताते थे. साधु ने सोमवार की रात्रि 10 बजे के बाद उसके घर पर पूजा-पाठ कराये जाने का इंतजाम करा कर पूजा-पाठ एवं झाड़-फूंक किया तथा बताया था कि अब उसके घर में समृद्धि एवं सुख शांति होगी.

पूजा-पाठ के दौरान उस तथाकथित ढोंगी साधु ने प्रसाद के रूप में घर के सभी सदस्यों को केला एवं बतासा खिलाया, जिसमें संभवत: अधिक नशीला पदार्थ खिला दिया गया. इससे घर के सभी लोग बेहोश हो गये तथा तथाकथित साधु ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. उक्त साधु अज्ञात बताया जाता है. घर वाले को होश आने पर मामले की पूर्ण खुलासा होगा तथा आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें