बिदुपुर, वैशाली : भटके हुए बाघ के जोड़े को देख इलाके के जनजीवन में दहशत फैल गयी है. ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि बाघ ने एक बालक को दबोचने का प्रयास किया है. ग्रामीणों की सूचना मिलते ही एक ओर जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चौकस हो गये हैं, वहीं आसपास के गांवों में भी इसकी सनसनी फैल गयी है. प्रखंड की माइल पकड़ी महादलित बस्ती एवं भैरोपुर अति पिछड़ा बस्ती में ग्रामीणों ने भटके हुए बाघ के जोड़े को गत रात रविवार को देखा. बाध के जोड़े को देख बस्ती में हड़कंप मच गया. रात्रि में ही प्रशासन को खबर किया गया.
संसाधन की कमी के कारण सिर्फ जांच पड़ताल एवं वन विभाग को खबर किये जाने की बात कह प्रशासन आया. पकड़ी के महादलित बस्ती में सबसे पहले देखा गया बाध का जोड़ा. बस्ती के अंकित कुमार, पिता बिजेंद्र राम, उम्र ग्यारह वर्ष घर से बाहर रात्रि के दस से ग्यारह के आसपास बाहर निकला. बाहर निकले बच्चे को देख एक बाघ उसकी ओर बढ़ा, तो उसने चिल्लाना शुरू किया.