चकसिकंदर : राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर स्थित बभनी मठ से हरपुर हरदास बाबा स्थान से होते हुए अलीपुर गांव होते हुए रामपुर ब्रह्मदास में जाकर फिर राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर मिलनेवाली सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस मार्ग से गुजरने पर यह बताना मुश्किल होगा कि सड़क में गड्ढा है
या गड्ढे में सड़क. सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कई बार आलाधिकारियों से गुहार लगायी, लेकिन उनकी गुहार बेकार गयी. सबसे बदतर स्थिति बरसात के दिनों में होती है, जब हल्की बारिश के बाद भी इस सड़क पर आवामगमन खतरनाक हो जाता है.
पूछे जाने पर ग्रामीणों ने मामले में आक्रोश व्यक्त किया है और कहा कि जनप्रतिनिधियों को केवल चुनाव के समय ही इसका ख्याल आता है.