Advertisement
एक दर्जन से अधिक घर हुए राख
हाजीपुर : गरमी के दस्तक देते ही जिले में आग लगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. थोड़ी-सी चूक हुई नहीं कि अग्निदेव का कहर लोगों को अपने प्रकोप में ले लेता है. गत रात से लेकर मंगलवार की देर शाम तक जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई आग लगने की घटनाओं में […]
हाजीपुर : गरमी के दस्तक देते ही जिले में आग लगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. थोड़ी-सी चूक हुई नहीं कि अग्निदेव का कहर लोगों को अपने प्रकोप में ले लेता है. गत रात से लेकर मंगलवार की देर शाम तक जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई आग लगने की घटनाओं में एक दर्जन से अधिक घरों को जला कर राख कर दिया है. वहीं, 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
आग लगने से लाखों की संपत्ति स्वाहा : भगवानपुर. थाना क्षेत्र के प्रतापटांड पूर्वी गांव में मंगलवार की दोपहर आग लग जाने से तीन घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों ने अगल-बगल के पंपसेट चला कर आग पर काबू पाया. हालांकि पुलिस सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. आग सबसे पहले सुशील ठाकुर के घर से शुरू हुआ और बगल के ओम प्रकाश ठाकुर और विजय ठाकुर के घरों को भी चपेट में ले लिया. आग सुशील ठाकुर के पिछवाड़े घर में खाना बनाने के बाद बची हुई आग से शुरू हुई और तीनों घरों में रहे लाखों रुपये मूल्य के कपड़े, अनाज, आभूषण सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये.
अग्निकांड की घटना में घर समेत सारा सामान राख : बिदुपुर. बिदुपुर थाने के चकईब्राहीम गांव में एक घर में अचानक आग लगने से हजारों रुपये मूल्य के अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि जल कर नष्ट हो गये. हालांकि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका, लेकिन अचानक आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण जुट गये और पंप सेट एवं मोटर के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि पड़ोस के लोगों ने भी अपने-अपने घरों में आग लगने के डर से ताबड़तोड़ पानी छिड़कना शुरू किया.
जब आग पर पूर्ण रूपेण काबू पाया गया, तब तक घर का सारा अनाज, कपड़ा, बर्तन एवं भुस्कार जल कर राख हो गये. इस संबंध में पीड़ित हरिद्वार सिंह ने बिदुपुर थानाध्यक्ष एवं सीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है.
झोंपड़ीनुमा दो घर हुए राख : पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र की गोविंदपुर बेला पंचायत के बेला रमणा टोले में सोमवार की अर्धरात्रि अचानक अगलगी कि घटना में झोंपड़ी के दो घर जल कर राख हो गये. वहीं आग की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत एक दुधमुंही बच्ची झुलस गयी. सभी को पीएचसी में भरती कराया गया है. वहां बच्ची की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, बेला गांव के रमणा टोला निवासी सोनेलाल साह के झोपड़ी के मकान में सोमवार की रात अचानक आग लग गयी. ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, तब तक घर पूरी तरह जल चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार को घटनास्थल पर भेज कर पीड़ित परिवार को 68-68 सौ रुपये एवं पॉलीथिन और एक-एक क्विंटल खाद्यान्न मुहैया करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement