हाजीपुर/पटेढ़ी बेलसर : भाजपा को छोड़ कर एनडीए के तीन घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की बैठक प्रदेश मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर हम के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल के पैतृक गांव नगवां स्थित गुलजार फार्म हाउस में सोमवार को हुई. बैठक में एनडीए के भाजपा को छोड़ कर लोजपा, रालोसपा तथा हम सेक्युलर के सुप्रीमो सहित लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी शामिल थे. इस बैठक में एनडीए के सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का नहीं होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं तीन दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की इस गोपनीय बैठक ने राज्य में कोई नये भूचाल का संकेत दे दिया है.
इस बाबत पूछे जाने पर तीनों दलों के सुप्रीमो ने कुछ भी कहने से इनकार किया, लेकिन तथ्य जो सामने आ रही है, वह भविष्य में तीनों पार्टियों के विलय करने की ओर इशारा कर रही है. भाजपा की इस बैठक में गैरमौजूदगी इस बात को बल देती है. फार्म हाउस में सर्वप्रथम हिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम माझी पहुंचे. इसके बाद रालोसपा सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा तथा लोजपा सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान अपने सांसद पुत्र एवं लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ पहुंचे. वृशिण पटेल के फॉर्म हाउस में सभी नेताओं ने बंद कमरे में करीब एक घंटे गुफ्तगु की.