लालगंज : पिछले 18 नवंबर को हुए लालगंज दंगे के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सख्त कदम उठाते हुए लालगंज पुलिस ने पांच अभियुक्तों के घर कुर्की-जब्ती की. लालगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में वैशाली एवं करताहां थाने की पुलिस की भारी मौजूदगी में लालगंज उपद्रव कांड के पांच अभियुक्तों पोझियां निवासी विक्रम कुमार तथा चकशाले ग्राम निवासी विजय सहनी, गुड्डु सहनी एवं ध्रुव साह तथा जहानाबाद निवासी सोना उर्फ सोनू कुमार के घरों की कुर्की की गयी. विदित हो कि उक्त घटना में पुलिस की गोली से अताउल्लाहपुर निवासी युवक राकेश कुमार की मौत हो गयी थी.
वहीं, घटना से गुस्साये लोगों ने बेलसर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को लाठी-डंडे से मार कर घायल कर दिया था, जिनकी मौत पीएमसीएच में हो गयी थी. तब घटना की उच्चस्तरीय जांच बिहार सरकार की ओर से करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने दंगाईयों की गिरफ्तारी के लिए 16 फरवरी, 2016 को चार आरोपितों प्रेमगंज निवासी मृणाल किशोर मयंक उर्फ मोनू, जहानाबाद गांव निवासी धर्मनाथ सहनी एवं चंदन राम तथा अताउल्लाहपुर निवासी महेश शर्मा के घरों की कुर्की की थी.
सभी अभियुक्तों से कोर्ट में सरेंडर करने को कहा गया था. इसके बावजूद किसी भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया. इसके बाद पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. अब तक नौ अभियुक्तों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है. कुर्की में एएसआइ योगेंद्र सिंह, अशोक राय, रमेश कुमार, करताहां थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान समेत कई दर्जन पुलिस बल शामिल थे.