हाजीपुर : दीघा रेलपुल को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पीठ थपथपायी, वहीं प्रधानमंत्री के साथ मंच से उतरते समय केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी तेजस्वी के कंधे पर हाथ रख कर सहारा लिया.
Advertisement
पीएम ने थपथपायी तेजस्वी की पीठ
हाजीपुर : दीघा रेलपुल को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पीठ थपथपायी, वहीं प्रधानमंत्री के साथ मंच से उतरते समय केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी तेजस्वी के कंधे पर हाथ रख कर सहारा लिया. क्या कहते हैं लोग वैशाली के लोगों […]
क्या कहते हैं लोग
वैशाली के लोगों को आशा थी कि प्रधानमंत्री वैशाली और बिहार के विकास के लिए किसी योजना की घोषणा करेंगे, लेकिन कोई घोषणा नहीं होने से लोगों में मायूसी है.
रंजीत कुमार अधिवक्ता
पूर्व रेलमंत्री के कार्यकाल में महुआ-पातेपुर-समस्तीपुर रेलमार्ग का सर्वेक्षण हुआ था और लोगों को आशा थी कि पीएम अपनी सभा में इस रेलमार्ग के निर्माण के संबंध में कोई घोषणा करेंगे, लेकिन कोई घोषणा नहीं होने से लोगों में निराशा हुई है.
कुमार विकास, वरीय अधिवक्ता
जिस रेलपुल पर पहले से परिचालन प्रारंभ हो चुका है, उसके उद्घाटन के लिए आये प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए किसी नयी परियोजना की घोषणा नहीं की, जिससे लोगों को निराशा हुई है.
रवींद्र शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्वजन सेना
धीमी गति से हो रहे हाजीपुर-नरकटियागंज रेल लाइन के निर्माण पर पीएम की चुप्पी से लोगों को निराशा हुई है. लोगों को आशा थी कि पीएम इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ेंगे.
कुमार राजेशम, वरीय अधिवक्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement