13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजिलेंस टीम ने मारा छापा

लालगंज : कोर्ट के सर्च वारंट के आधार पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में विजिलेंस के डीएसपी के नेतृत्व में छह सदसीय टीम ने छापेमारी की. इस दरम्यान टीम के सदस्यों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भोला गिरि की अनुपस्थिति में कार्यालय में उपस्थित अन्य कर्मियों से कार्यालय की अलमारी खुलवा कर लगातार […]

लालगंज : कोर्ट के सर्च वारंट के आधार पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में विजिलेंस के डीएसपी के नेतृत्व में छह सदसीय टीम ने छापेमारी की. इस दरम्यान टीम के सदस्यों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भोला गिरि की अनुपस्थिति में कार्यालय में उपस्थित अन्य कर्मियों से कार्यालय की अलमारी खुलवा कर लगातार करीब तीन घंटे तक कागजात की जांच की. इस दौरान कार्यालय कर्मियों में क्लर्क शशि भूषण शर्मा,

डाटा ऑपरेटर वीणा देवी एवं कार्यालय के पीउन से भोला गिरि के बारे में काफी पूछताछ की. टीम के सदस्यों ने पूछा कि श्री गिरि कहां रहते हैं, कहां से आते-जाते हैं समेत कई बिंदुओं पर गहन पूछताछ की. तत्पश्चात ऑफिस कर्मियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर नुनू बाबू चौक स्थित एक घर पर छापेमारी करने पहुंचे. वहां उक्त ठिकाने के बंद होने की स्थिति में छापेमारी करनेवाली टीम लौट गयी. हालांकि अन्य जानकारियां प्राप्त नहीं हो सकीं.

इस संबंध में कार्यालय कर्मी लगातार जांच से संबंधित जानकारियां छिपाते रहे. इस संबंध में पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए अन्य जानकारी नहीं देने की बात कहते हुए कहा कि मेरी ड्यूटी राजापाकर प्रखंड में चुनाव से संबंधित नामांकन कार्य में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भोला गिरि मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटी में लगे हुए हैं. वहीं, एमओ का मोबाइल लगातार बंद रहा, जिससे उनसे कोई बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें