29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान चला मनाया महिला दिवस

हाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के महत्व को बताया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की जोनल महिला अध्यक्ष रेवती कुमारी की अध्यक्षता में महिला रेलकर्मियों एवं बच्चियों ने स्टेशन परिसर में सफाई अभियान चलाया और यात्रियों को स्वच्छता के महत्व को बताया. उन्होंने कहा […]

हाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के महत्व को बताया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की जोनल महिला अध्यक्ष रेवती कुमारी की अध्यक्षता में महिला रेलकर्मियों एवं बच्चियों ने स्टेशन परिसर में सफाई अभियान चलाया और यात्रियों को स्वच्छता के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां बहुत सारे पर्यटक आते रहते हैं और वे जब स्टेशन पर गंदगी देखते हैं, तब वे हमारे बारे में अच्छा विचार नहीं बनाते हैं.
गंदगी के कारण कई तरह की बीमारियां भी फैलती हैं, इसलिए हमें अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखना चाहिए. इस दौरान यात्रा कर रहे लोगों को कूड़े को कूड़ापात्र में डालने की शपथ दिलायी गयी. इस अभियान में रेलवे कॉलोनी की बच्चियां सोनिया, मनीषा, पायल, स्नेहा, खुशी, काजल, रीना चौधरी आदि शामिल थे. पंचशील महिला समिति ने कवि गोष्ठी और सेमिनार के माध्यम से महिला दिवस मनाया.
अपनी पूर्व नेत्री स्वर्गीय मंजू बुबना को समर्पित कवि गोष्ठी में डॉ प्रतिमा कुमारी समेत अन्य कवयित्रियों ने महिला अधिकार से संबंधित कई कविताओं का पाठ किया. समिति की नयी अध्यक्ष सुनयना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न गोष्ठी में कुसुमलता, नीना गोगी, अनीता जायसवाल, विनीता बुबना, पुष्पा राय, मंजु सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किये.
शहर के रामभद्र मुहल्ले में शाइन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले जुलूस निकाला गया. सचिव राहुल कुमार के नेतृत्व में निकले जुलूस में शीला देवी, ललिता देवी, गिरजा देवी, रंजु देवी, सोनी देवी समेत अन्य थे. शहर के हथसारगंज मुहल्ला स्थित ज्ञान सागर स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के सचिव एपी गौतम ने छात्राओं केा आत्मरक्षार्थ कराटे सीखने की बात कही. इस अवसर पर प्राचार्य शिव नारायण सिंह, साधना सिंह, आलोक कुमार, रीना सिंह आदि उपस्थित थे.
छात्राओं ने निकाला जुलूस
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वैशाली महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने जुलूस निकाल कर महिला अधिकारों की वकालत की. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आभा रानी सिन्हा के नेतृत्व में छात्राओं ने जुलूस निकाला. कॉलेज परिसर से निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए फिर कॉलेज परिसर में पहुंच कर समाप्त हो गया.
जुलूस में शामिल छात्राएं महिलाओं की दुर्दशा और महिलाओं के महत्व को इंगित करते नारे लगा रही थीं. रैली में लक्ष्मी कुमारी, पूजा जायसवाल, शीरीन फातमी, आरती कुमारी, पल्लवी कुमारी, अल्का कुमारी आदि शामिल थीं. दूसरी ओर, औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मैत्रेय कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट में आधी आबादी कितनी सशक्त विषय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर महिला दिवस मनाया गया.
प्राचार्य डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने विषय प्रवेश कराते हुए महिला अधिकारों की चर्चा की. चर्चा में भाग लेते हुए प्रशिक्षुओं ने समाज में महिलाओं की स्थिति को दुखद बताया और महिला शिक्षा पर जोर दिया. वक्ताओं ने कहा कि यदि महिलाओं का विकास नहीं होगा, तो देश का विकास नहीं होगा. आधी आबादी को छोड़ कर किसी समाज के विकास की परिकल्पना बेमानी है. वाद-विवाद में पूजा, चांदनी, अपराजिता, संगीता, किरण, नीलम, ज्योति आदि ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें