13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आठ तक रहेगी हड़ताल

हाजीपुर/राजापाकर : एक्साइज ड्यूटी के विरुद्ध स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल अब आठ मार्च तक चलेगी. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री की वार्ता विफल होने के बाद संघ ने हड़ताल को आठ मार्च तक जारी रखने की घोषणा की है. संघ ने कहा […]

हाजीपुर/राजापाकर : एक्साइज ड्यूटी के विरुद्ध स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल अब आठ मार्च तक चलेगी. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री की वार्ता विफल होने के बाद संघ ने हड़ताल को आठ मार्च तक जारी रखने की घोषणा की है.

संघ ने कहा है कि यदि सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया, तब संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में हाजीपुर प्रखंड के फुलहारा बाजार में एक्साइज ड्यूटी के विरोध में विरोध मार्च निकाल कर नारेबाजी करते हुए क्षेत्र भ्रमण के पश्चात केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला दहन किया.

जुलूस में संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, सचिव मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार ने सरकार द्वारा लगाये गये टैक्स का विरोध करते हुए कहा कि स्वर्णकारों के दोहन के उद्देश्य से लाये गये इस काले कानून से केंद्र सरकार की स्वर्णकारों के प्रति सौतेली मानसिकता अब सामने आने लगी है. एक्साइज ड्यूटी को जब तक सरकार वापस नहीं लेगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, ईश्वरचंद्र प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, संतोष सोनी, राजन गुप्ता, राजू गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. राजापाकर संवादाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र की सभी स्वर्ण आभूषणों दुकानें बंद हैं.

स्वर्ण व्यवसायियों ने आक्रोश मार्च निकाल कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की और शीघ्र टैक्स वापस लेने की बात कही. रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के निरालाजी चौक पर स्वर्ण व्यवसायियों ने टैक्स के विरोध में नारे लगाते हुए वित्त मंत्री का पुतला दहन किया.

इसके बाद स्वर्णकारों की सभा को संबांधित करते हुए कुंदन कुमार सोनी ने कहा कि गरीबों को प्रभावित करने वाली केंद्र सरकार की नीति सफल नहीं होगी. जब तक टैक्स वापस नहीं लिया जाता, तब तक स्वर्ण व्यवसायी विरोध करते रहेंगे. मौके पर ब्रिजनंदन सोनी, पंकज कुमार, शिव शंकर कुमार, शंकर सोनी, दीपक कुमार, भोला शंकर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें