13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलशयात्रा

राजापाकर/पातेपुर : बैकुंठपुर पंचायत स्थित बैकुंठपुर पूर्वी टोला में आज से 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू होगा. यज्ञ प्रारंभ होने के पूर्व 551 महिलाएं कौनहारा घाट से माथे पर गंगा जल लेकर बाजे-गाजे, हाथी, घोड़ा के साथ बड़े धूमधाम और हर्षोल्लासपूर्वक शनिचर हाट, भुवनेश्वर चौक, राजापाकर बाजार होते हुए बैकुंठपुर चूड़ मिल के नजदीक […]

राजापाकर/पातेपुर : बैकुंठपुर पंचायत स्थित बैकुंठपुर पूर्वी टोला में आज से 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू होगा. यज्ञ प्रारंभ होने के पूर्व 551 महिलाएं कौनहारा घाट से माथे पर गंगा जल लेकर बाजे-गाजे, हाथी, घोड़ा के साथ बड़े धूमधाम और हर्षोल्लासपूर्वक शनिचर हाट, भुवनेश्वर चौक, राजापाकर बाजार होते हुए बैकुंठपुर चूड़ मिल के नजदीक यज्ञ स्थल पर पहुंचीं. 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ की समाप्ति के बाद रात्रि में प्रसिद्ध व्यास विशुनी ठाकुर की मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यज्ञ को लेकर पूरा गांव भक्तिमय वातावरण में है.

यज्ञ को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य लालबाबू झा तथा उनके सहयोगियों के द्वारा संपन्न कराया जायेगा. अष्टयाम यज्ञ प्रबंधन का कार्य प्रभू साह, अशोक साह, रमेश सिंह, राजकुमार सिंह समेत कई लोग देख रहे हैं. वहीं मंडली तथा अन्य कलाकारों तथा बाहरी कार्यों का प्रबंधन व्यवस्थापक किशोरी साह, जागेश्वर सिंह, नन्हकी साह, मटुकी साह, विजेंद्र साह, रवींद्र साह, कुशेश्वर सिंह आदि कर रहे हैं. पूजा सामग्री-प्रसाद आदि के छोटे-छोटे दर्जनों विक्रेताओं को यज्ञ प्रारंभ होने के पहले ही यज्ञ स्थल पर अपना उपस्थिति दर्ज किये देखे गये हैं. ग्रामीणों द्वारा यज्ञ स्थल के आस-पास तथा सड़कों की भी साफ-सफाई की गयी है.

पातेपुर संवाददाता के अनुसार पातेपुर प्रखंड की चांदपुर फतह पंचायत के नावाचक हाट स्थित लक्ष्मी चौक राम मंदिर परिसर में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ में तैयारियां जोरों पर की जा रही है. यज्ञ के आयोजक सह पुजारी नरेश राम ने बतया कि नौ दिवसीय श्री विष्ण महायज्ञ को 18 फरवरी गुरुवार को भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें तीन हजार से अधिक महिला एवं कुमारी कन्याएं भाग लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें