हाजीपुर : नगर पर्षद ने वर्ष 2016-17 के लिए मुनाफे का बजट पास किया. यह पिछले वर्ष की तुलना में साढ़े चार गुनी अधिक राशि का बजट है. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में वर्ष 2016-17 के आय-व्यय का प्रारूप पेश किया गया. इस पर हुए विचार-विमर्श के बाद बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर पर्षद के सभापति हैदर अली ने की.
बजट में वर्ष 2016-17 में 331 करोड़ 75 लाख 70 हजार की अनुमानित आय दिखायी गयी. इसके पहले की बची हुई राशि 85 लाख 93 हजार को जोड़ कर कुल आय 332 करोड़ 61 लाख 63 हजार रुपये बतायी गयी. बजट में इस वर्ष के लिए अनुमानित व्यय की राशि 331 करोड़ 82 लाख 50 हजार रुपये बतायी गयी. इस तरह 79 लाख 13 हजार रुपये शेष का बजट पास किया गया.
बैठक में उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा, पार्षद अमरीश पटेल उर्फ मंटू पटेल, अशरफुल हक, मो मुस्लिम, हेमलता वर्मा, कुमारी मनीषा, रेखा देवी, वैद्यनाथ महतो, जैतून खातून, संजय चौधरी, मनोज कुमार राय, प्रदीप पासवान, इंदिरा देवी, भोला भगत, सत्य नारायण चौधरी, रामाकान्त ठाकुर, सरिता कुमारी, भवानी देवी, रीता देवी, सुनैना देवी, देवेंद्र प्रसाद यादव, ब्रह्मदेव भगत, प्रमोद कुमार, शिव कुमार, जालिम पासवान, विजय कुमार, रकटी देवी, बबिता देवी आदि पार्षद शामिल थे. मालूम हो कि बीत रहे वर्ष 2015-16 के लिए 71 करोड़ 62 लाख तीन हजार का बजट पास किया गया था.