वैशाली : ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नि:शुल्क गीत-संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण स्वर संगम संगीत कला मंच वैशाली के प्रशिक्षक से ले रहे ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं में काफी हर्ष है. कला मंच के व्यवस्थापक सह मीडिया प्रभारी इंद्रदेव राय ने बताया कि सन 1999 से संचालित इस कला मंच के प्रशिक्षक राजेंद्र प्रसाद सहित कई कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा हारमोनियम, तबला, नाल, गिटार जैसे वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
वहीं शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत एवं लोकगीत के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिले की चर्चित कलाकार ऋचा चौबे तथा मिंटू रानी भी कला मंच के प्रशिक्षक से प्रशिक्षण लेकर कई राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रही हैं. वर्तमान में भी रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, रेखा कुमारी, ललिता कुमारी विभिन्न विद्याओं में नि:शुल्क प्रशिक्षण ले रही हैं.
सूबे के कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम द्वारा वैशाली में कही गयी बातों कि कला और खेल से सिर्फ मनोरंजन नहीं होगा, बल्कि इनमें बेहतर करने वाले को सरकार नौकरी भी प्रदान करेगी. इससे ग्रामीण परिवेश में कला एवं खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के हौसले भी काफी बुलंद हुए हैं.