हाजीपुर : राज्य सरकार द्वारा कपड़ा एवं रेडीमेड कपड़े पर वैट लगाये जाने के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों द्वारा प्रारंभ किया गये तीन दिवसीय हड़ताल के दुसरे दिन कपड़ा व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखकर धरना सभा की और मांग माने जाने तक आंदोलन की घोषणा की. हड़ताल के कारण शहर की अधिकतर कपड़ा दुकानों में ताला लटके रहे और संघ के नेता बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील करते रहे.
धरना सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि देश के किसी हिस्से में कपड़ा पर वैट का प्रावधान नहीं है लेकिन बिहार में इसे लागू किया गया है जो सरासर गलत है. दुकानदार सोनू कुमार गुप्ता, विनोद रंजन, नवल किशोर गुप्ता, अशोक कुमार आजाद, शशि भूषण, निक्कु, ममता शुक्ला, मिंदु क्याल, दीपक राज, मुन्ना चौधरी, निरज कुमार एवं अन्य नेताओं ने शीघ्र मांगों की पूर्ति नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी.
महुआ संवाददाता के अनुसार: राज्य सरकार द्वारा कपड़ा एवं रेडिमेड पर लगाये गये वेट टैक्स के विरोध में स्थानीय कपड़ा व्यवसायियों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भी दुकाने बंद कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कपड़ा व्यवसायी मो अब्बास, शावीर अली, सुनील साह, संजीव सागर, मनीष कुमार, विनोद चौधरी, अरुण चौधरी, अशोक जायसवाल के साथ अन्य ने स्थानीय गांधी चौक पर बैठ सरकार के खिलाफ धरना दिया. देसरी संवाददाता के अनुसार : बिहार सरकार के द्वारा रेडीमेंट कपड़ों पर वैट टैक्स बढाने के विरोध में उफरौल चौक एवं देसरी के कपड़ा दुकानदारों ने एक जुअट कर विरोध में अपना दुकान बंद कर सरकार को बढ़े टैक्स वापस लेने का मांग किया.
सराय/भगवानपुर संवाददाता के अनुसार :बिहार सरकार के द्वारा रेडीमेंट कपड़ों पर वैट टैक्स बढाने के विरोध में बाजार के कपड़ा व्यवसायीयों ने अपनी दुकाने बंद रखा. व्यवसायी कृष्ण कुमार, मनोज कुमार,श्याम नंदन पंडित, संतोष कुमार, नंद किशोर चौधरी, आनंद दास, शंकर प्रशद, अप्पू सिंह, राजू सिंह, ब्रज किशोर सिंह, दीपक कुमार आदि ने कहा है कि यदि सरकार हमलोगों की मांगे नहीं मानती है तो हम कपड़ा व्यवसायी अपनी अपनी दुकान अनिश्चित कालीन के लिए बंद रखेंगे.