हाजीपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के हांसी केवल गांव में एक दलित महिला को डायन होने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर घायल कर देने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर माकपा नेताओं ने एसडीपीओ से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
माकपा के जिला सचिव राजेंद्र पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीपीओ से मिल कर भगवानपुर थाना कांड संख्या 11/16 के अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में रामजी राम, राज नारायण सिंह, पुण्यकाल पासवान आदि शामिल थे.