हाजीपुर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें एक बाइक पर सवार एक ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गयी. प्राप्त सूचनानुसार शहर के पासवान चौक निवासी अनिरुद्ध सिंह का 17 वर्षीय पुत्र केशव कुमार अपाची बाइक से अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था कि चंद्रालय गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर सवार बलवा कोआरी गांव निवासी सुकांतो सरकार से टक्कर हो गयी. सुकांतो सरकार बलवा कोआरी में मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं, यानी ग्रामीण चिकित्सक हैं.
टक्कर में सुकांतो सरकार बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक की मौत के बाद स्थानीय लोग हंगामा करने लगे, तब पुलिस ने घटना के लिए दोषी केशव कुमार, जो सदर अस्पताल में ही इलाज करा रहा था, को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दोस्त को भगा देने का आरोप पुलिस पर लगाते हुए लोगों ने जम कर हंगामा किया. पुलिस ने केशव को जेल भेज दिया.