Advertisement
शादी से इनकार पर युवती को मारी गोली
वैशाली में आरोपित के घर छापेमारी, दो खोखे बरामद पटना/हाजीपुर : इंदौर की एक युवती सृष्टि जैन (23 वर्ष) को सोमवार की सुबह बीच सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया गया. बाइक सवार हमलावरों ने पहले उसके ऑटो को जबरन रुकवाया और फिर लाइसेंसी पिस्टल से चार गोलियां उसके शरीर में उतार दीं. ऑटो […]
वैशाली में आरोपित के घर छापेमारी, दो खोखे बरामद
पटना/हाजीपुर : इंदौर की एक युवती सृष्टि जैन (23 वर्ष) को सोमवार की सुबह बीच सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया गया. बाइक सवार हमलावरों ने पहले उसके ऑटो को जबरन रुकवाया और फिर लाइसेंसी पिस्टल से चार गोलियां उसके शरीर में उतार दीं. ऑटो की सीट पर ही युवती ढेर हो गयी.
घटना काे जक्कनपुर थाने से 200 मीटर दूर कृषि फार्म के सामने अंजाम दिया गया. इसके बाद हमलावर मीठापुर की तरफ भाग गये.
पुलिस की शुरुअाती छानबीन में पता चला है कि युवती शादी डॉट कॉम के माध्यम से राघोपुर (वैशाली) के रजनीश के संपर्क में आयी थी.
वह शादी के लिए लड़के से मिलने पटना आयी, लेकिन बात बनने के बजाय बिगड़ गयी. इसके बाद रजनीश और उसके चचेरे भाई राहुल ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उधर युवती के माता-पिता और मामा इंदौर से भोपाल आ रहे हैं, वहां से सोमवार की देर रात पटना के लिए ट्रेन पकड़ेंगे.
सृष्टि 23 जनवरी को दिल्ली से प्लेन से इंदौर आयी और फिर पटना पहुंची. रजनीश और उसके गांव का दोस्त राहुल उसे रिसीव करने पटना एयरपोर्ट गये थे. तीनों एक साथ जक्कनपुर थाने के सामने होटल मणि इंटरनेशनल पहुंचे. यहां पर रजनीश और राहुल पहले से अपने लिए कमरा नंबर 106 बुक किया था. यह कमरा 23 जनवरी को ही बुक कराया गया था. इसके बाद सृष्टि ने कमरा नंबर 107 बुक किया.
यह एसी कमरा था और 1400 रुपये में बुक हुआ था. रात भर रहने के बाद 24 को तीनों ने होटल से चेक आउट किया और टिकट के लिए सृष्टि पटना जंकशन गयी थी. लेकिन, कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से वह दोबारा उसी होटल में लौट आयी. उसने फिर से अपने लिए कमरा नंबर 103 बुक किया. 25 जनवरी को उसे इंदौर-पटना से इंदौर लौटना था. टिकट कन्फर्म हो गया था. सोमवार की सुबह वह होटल से चेक आउट करके स्टेशन के लिए ऑटो से निकली.
शादीशुदा है रजनीश घर से मिले दो खोखे
आरोपित रजनीश की पूरे दिन पुलिस तलाश करती रही. देर रात पुलिस ने उसके घर राघोपुर में छापेमारी की. वहां से दो खोखे बरामद िकये गये हैं. जो घटनास्थल से मिले खोखे से मेल खा रहा है.
इसके अलावा उसके घर से सीओ, बीडीओे का फर्जी स्टांप और मुहर मिली है. इससे साफ पता चलता है कि रजनीश फर्जीवाड़े के रैकेट से जुड़ा हुआ है. वहीं, यह भी पता चला है कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. फिलहाल वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस ने उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ किया है.
शादी डॉट कॉम से संपर्क में आयी थी सृष्टि
इंदौर के पॉश इलाके 350 खातीवाला टैंक की रहनेवाली सुशील जैन की बेटी सृष्टि जैन दिल्ली में ट्रेडिंग कंपनी इंडिया बुल्स में काम करती थी. उसने शादी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल डाला था. इस दौरान उसके प्रोफाइल को बिहार के कई लोगों ने लाइक किया था. इनमें वैशाली जिले के राघोपुर अंचल के 18 वीरपुर के राजेश्वर कुमार सिंह के पुत्र रजनीश कुमार सिंह (24 वर्ष) भी शामिल था. इसके बाद शादी के संबंध में बातचीत शुरू हुई थी.
सृष्टि और रजनीश ने एक बार मिल कर एक दूसरे को जान लेने का फैसला किया था. इसके बाद सृष्टि का पटना के लिए प्रोग्राम बना. उसने अपने घरवालों को बताया था कि वह पटना रजनीश से मिलने जा रही है शादी के संबंध में.
युवती को गोली मारनेवाले युवक की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उसकी तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. शुरुआती जांच में कई बातें सामने आ चुकी हैं, जिनसे स्पष्ट होता है कि घटना का कारण व्यक्तिगत है. जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.
सुनील कुमार, एडीजी (मुख्यालय)
होटल के काउंटर पर हुई बहस
स्टेशन निकलने के पहले जब सृष्टि होटल से चेक आउट कर रही थी, तो रजनीश होटल के काउंटर पर पहुंचा. वहां पर दोनों में पहले बात हुई. होटल मैनेजर के मुताबिक सृष्टि का कहना था कि उसके घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं है. यह बात रजनीश को नागवार लगी.
दोनों में बहस होने लगी. सृष्टि ने कहा-ठीक है, अब तुम अपने रास्ते और मैं अपने रास्ते. लेकिन, रजनीश गुस्सा गया. उसने कहा-तुमने मेरे एक लाख रुपये बरबाद किये हैं. तुम दो नंबर की लड़की हो. इस पर दोनों ने जम कर बहस की. फिर होटल मैनेजर से बोल कर सृष्टि ने ऑटाे रिक्शा(बीआर-01- पीई- 4039) मंगवायी और बुक करके जंकशन के लिए रवाना हुई. 11:30 बजे उसे ट्रेन पकड़नी थी.
पुलिस के मुताबिक, इस पर रजनीश और राहुल ने बाइक से उसका पीछा किया और कृषि फार्म के पास उसके ऑटो को रुकवाने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सृष्टि ऑटोचालक को नहीं रोकने के लिए बोल रही थी. इस पर दोनों ने जबरिया आॅटो रुकवाया और उसे गोली मार दी. पहली गोली सृष्टि के गले में, दूसरी और तीसरी सीने में और चौथी गोली पेट में मारी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement