11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में बनेगा नेशनल स्टेडियम व हवाई अड्डा : शिवचंद्र राम

चतुर्मुखी महादेव मंदिर प्रांगण में प्रत्येक सोमवार को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम वैशाली : कला और खेल सिर्फ मनोरंजन की सेवा में नहीं रहेगा बल्कि इनमें जो बेहतर करेगा, सरकार उसे नौकरी देने का काम करेगी़ यह बातें कला संस्कृति एवं खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने वैशाली में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहीं. पटना से […]

चतुर्मुखी महादेव मंदिर प्रांगण में प्रत्येक सोमवार को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

वैशाली : कला और खेल सिर्फ मनोरंजन की सेवा में नहीं रहेगा बल्कि इनमें जो बेहतर करेगा, सरकार उसे नौकरी देने का काम करेगी़ यह बातें कला संस्कृति एवं खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने वैशाली में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहीं. पटना से गोपालगंज जाने के रास्ते में वैशाली में प्रखंड मुख्यालय के समीप रूक कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में पूरे बिहार के प्रत्येक प्रखंड में एक सुसज्जित खेल मैदान बनाया जायेगा.
साथ ही जिला मुख्यालय में कला एवं संस्कृति भवन का निर्माण कराया जायेगा. इस भवन में बच्चों को गायन, वादन, नृत्य और संगीत का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा और इसके लिए निपूर्ण प्रशिक्षकों की बहाली की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक वैशाली में नेशनल स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के पास भेजा है.
इसके निर्माण से विभिन्न देशों से वैशाली आनेवाले विदेशी पर्यटकों को यहां पहुंचने में आसानी होगी और वह सीधे हवाई यात्रा कर वैशाली के इतिहास और पुरातन से रू-ब-रू हो सकेंगे.
संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि वैशाली के ऐतिहासिक चतुर्मुखी महादेव मंदिर को कला-संस्कृति विभाग से जोड़ कर यहां प्रति वर्ष सावन मास में लगने वाले मेले में प्रत्येक सोमवारी को कला संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा. मंत्री के इस घोषणा का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया तथा फूल-मालाओं से लाद कर उनका अभिनंदन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें