भगवानपुर : प्रखंड के वफापुर बांथु एवं हरिवंशपुर बांथु के पूर्व पंचायत सचिव युगल किशोर सिंह के विरुद्ध सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 14,69,100 रुपये गबन करने को लेकर भगवानपुर थाने में बीडीओ भगवानपुर नरेंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला पदाधिकारी वैशाली के पंत्राक-71, दिनांक-19.01.16 के आलोक में पंचायत सचिव श्री सिंह द्वारा वर्ष 2013-14 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि लगभग 14 लाख 70 हजार रुपये के गबन के आरोप में बीडीओ श्री सिंह ने अपने पत्रांक-93, दिनांक-20 जनवरी 16 के द्वारा भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
पूर्व पंचायत सचिव श्री सिंह सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं. प्राथमिकी में कहा गया है कि श्री सिंह वर्ष 2013-14 में विभिन्न तिथियों में 25 लाख रुपये का अग्रिम उठाव कर लगभग 10 लाख 31 हजार रुपये का अभिश्रव अग्रिम लेने के दो वर्ष बाद प्रखंड नजारत में तो जमा किया, किंतु 14 लाख 69 हजार की राशि का गबन कर सेवानिवृत्त भी ले ली. इस संबंध में प्रखंड कार्यालय द्वारा ली गयी अग्रिम राशि को जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया, किंतु श्री सिंह द्वारा आज तक न वितरण की गयी न राशि वापस की गयी.