29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां सरस्वती की प्रतिमाओं को संवारने में जुटे मूर्तिकार

हाजीपुर : जैसे-जैसे वसंत ऋतु नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मौसम भी सुहानी होती जा रही है. पेड़-पौधे में भी नई कलियां आने लगी है, चारों ओर सुहानी हवा बहने लगी है,पेड़-पौधे गुनगुनाने लगे है. सुहाना वातावरण और चहल-पहल के साथ ही मानों हर कोई के शरीर में एक नया जोश उत्पन्न हो रहा हो. […]

हाजीपुर : जैसे-जैसे वसंत ऋतु नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मौसम भी सुहानी होती जा रही है. पेड़-पौधे में भी नई कलियां आने लगी है, चारों ओर सुहानी हवा बहने लगी है,पेड़-पौधे गुनगुनाने लगे है. सुहाना वातावरण और चहल-पहल के साथ ही मानों हर कोई के शरीर में एक नया जोश उत्पन्न हो रहा हो. इसके साथ ही वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा को लेकर हिंदु धर्म के लोगों में पूजा पाठ को लेकर तैयारी का भी सोंच बढने लगा है. चारों ओर लोग पूजा पाठ के लिए तैयार में जुट गये है.

मूर्ति तैयार करने में जुटे कलाकार : कहीं मूर्तिकार अपनी प्रतिमा तैयार करने में व्यस्त है तो कहीं पंडित अपनी जजमान को पूजा की तैयारी करा रहे है. वहीं युवाओं में सरस्वती पूजा को लेकर प्रसन्नता है. युवा अपनी विशेष प्रकार की मूर्ति निर्माण कराने के लिए हर मूर्ति कलाकार के पास दौर लगा रहे है,वहीं महंगाई को लेकर भी थोड़ी उनमे हिचकिचाहट आ जाती है,
लेकिन वह अपने आकर्षण मूर्ति को लेकर महंगाई का परवाह नहीं करते. वह मूर्ति कलाकारों को नये डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीक से लैस मूर्ति बनाने को लेकर अपनी सोंच कलाकारों को बता रहे है. वहीं कलाकार उनकी चाहत की मूर्ति भी तैयार करने में काफी जोश-खरोश के साथ लगे हुए है. अभी-अभी मूर्ति बनाने का तादात ज्यादातर लालगंज रोड, नखास चौक रोड,जंदाहा रोड,पोखरा मुहल्ला, कटरा, चौहट्टा, जढ़ुआ आदि जगहों पर है.
महंगाई का पड़ रहा पूजा पर असर : बड़े बुजुर्गों का कहना है कि हमलोग जब युवा थे तो उस समय महंगाई बहुत कम थी फिर भी हमलोग मूर्ति निर्माण अपने हाथों से करते थे. जबकि उस समय भी मूर्ति कलाकार थे, लेकिन हमलोगों को अपने से मूर्ति तैयार करने में ज्यादा आनंद आता था. हमलोग सरस्वती पूजा को लेकर जनवरी महिना से ही उत्सुकता के साथ पूजा की तैयार प्रारंभ कर देते थे. खैर अब तो महंगाई बढ गयी है, जिसको लेकर पहले जैसा तैयारी अब नहीं देखने को मिल रहा है. फिर भी पूजा अब नये जुग में नय तकनीक से हो रही है.
ग्रामीण इलाके में तैयारी जोरों पर : महनार रोड. इस समय मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा का निर्माण कार्य में लग गये है. प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सरस्वती की प्रतिमाएं बनाई जा रही है. मालूम हो कि सरस्वती की पूजा 13 फरवरी को मनायी जायेगी. मूर्तिकारों के द्वारा पुआल, मिट्टी, बांस की खरीदारी की जा रही है. और मूर्तिकारों के द्वारा मूर्ति निर्माण का कार्य शुरू हो गयी है. मूर्तिकारों ने बताया कि ठंड के दिनों में मिट्टी की मूर्ति को सुखने में ज्यादा समय लगता है.
इस लिए मूर्ति निर्माण का काम आगे से ही शुरू कर दिया जाता है. ताकि मूर्ति सुख जाये एवं मूर्ति की रंगाई में कठिनाई उत्पन्न न हो. और मूर्ति आकर्षक बन सके. पूजा करने वाले लोग अभी से कमेटी बनाकर तैयारी शुरू कर दी है. और मूर्तिकारों के यहां मूर्ति का बेयाना भी दे रहे है और मूर्ति को आकर्षक बनाने का भी बिनती कर रहे है. महनार प्रखंड क्षेत्र के बाजार के अलावे लावापुर, महिंदवारा, करनौति समेत कई जगहों पर मूर्तिकारों के द्वारा मूर्ति निर्माण का कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें