हाजीपुर : अपनी मांगों को लेकर में पिछले 9 दिसंबर से धरना पर बैठे जिला परिषद कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में जिला पार्षदों ने अनशन प्रारंभ किया. समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिषद भवन में जिला परिषद अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में 19 पार्षदों ने अनशन प्रारंभ किया. पार्षदों ने शीघ्र हड़ताल समाप्त कराने की मांग की है. जिला पार्षदों का आरोप है कि कर्मचारियों के हड़ताल के कारण विकास कार्य बाधित है. हड़ताल के कारण परिषद का बजट बनाने का कार्य, सायरातों की बंदोवस्ती, पंचायतों को राशि आवंटन आदि का कार्य बाधित है.
कर्मचारियों की मांगों में 14 माह के लंबित वेतन का भुगतान, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को वर्दी की आपूर्ति, सेवानिवृत कर्मचारियों के सेवांत लाभ का भुगतान आदि की मांग शामिल है. जिला पार्षदों ने यथाशीघ्र कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त कराये जाने की मांग की है. अनशन पर बैठने वालों में गायत्री देवी, संजु देवी, अर्चना सिंह, बबिता राय, शांति देवी, महेश्वरी देवी, राधा देवी, मंजु देवी, पुष्पा कुमारी, सुरेशचंद्र राय, चंद्र किशोर कुमार, रंजीत पासवान, दिलीप पासवान, तरुण सिंह तेज, संजय कुमार, अजय कुमार सिंह, केदार कुमार आदि शामिल थे.
दूसरी ओर जिला परिषद के उपाध्यक्ष सहदेव राय एवं सदस्य विद्या कुमारी राय ने जिला पार्षदों के अनशसन को भ्रष्टाचारियों के बचाव में किया गया अनशन करार देते हुए कहा है कि जो लोग अनशन पर बैठे हैं उनसे पहले यह शपथ पत्र ले लिया जाये कि परिषद में कोई गबन नहीं है और यदि कोई गबन पाया जाये तो गबन की राशि उनकी संपत्ति से वसूल की जायेगी. पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव और निदेशक को भेजे गये एक पत्र में नेताद्वय ने आरोप लगाया है कि परिषद में बड़े पैमाने पर गबन है और इसके विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 494/13, 888/13 एवं 946/14 मामला पूर्व से दर्ज है.