महनार : प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य उत्क्रमित समेत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बालक उच्च विद्यालय महनार में आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीइओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की. बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को नववर्ष की बधाई देते हुए बीइओ ने कहा कि नववर्ष में नयी उमंग, उत्साह एवं संकल्प के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आपलोगों द्वारा उपलब्ध करायी जाये.
ऐसी आशा हम करते हैं. साथ-साथ श्रीवास्तव ने बच्चों को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु विहित प्रपत्र सूची उपलब्ध कराने का निर्देश 14 जनवरी तक का दिया तथा उक्त सूची की हार्ड कॉपी एक्सल सीट में तैयार कर सीडी में डाल कर जमा करने की भी बात कही. इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता महनार ललित कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पर देश का भविष्य संवारने का जिम्मा है.
आप अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी पूर्वक करें . उन्होंने प्रधानाध्यापकों से आगामी 28-29 जनवरी को आयोजित होने वाले महनार महोत्सव में प्रतिभावान बच्चों की भागीदारी कार्यक्रम में सुनिश्चित करने की अपील की और महोत्सव को सफल बनाने की बात कही.