हाजीपुर : नगर के गांधी आश्रम मुहल्ले में एक युवती नशे की हालत में पायी गयी, जिसे नगर पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. प्राप्त सुचनानुसार मुहल्ला के लोगों ने नगर पुलिस को सूचित किया कि एक युवती नशे की हालत में बैठी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे वहां से उठा कर इलाज हेतु सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Advertisement
नशे की हालत में मिली युवती
हाजीपुर : नगर के गांधी आश्रम मुहल्ले में एक युवती नशे की हालत में पायी गयी, जिसे नगर पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. प्राप्त सुचनानुसार मुहल्ला के लोगों ने नगर पुलिस को सूचित किया कि एक युवती नशे की हालत में बैठी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए […]
जिंदगी से दुखी है युवती : सदर अस्पताल में पूछे जाने पर इस युवती ने बताया कि वह जिंदा नहीं रहना चाहती, इसलिए जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से उसने जहर खा लिया है. लेकिन आत्महत्या का कारण पूछे जाने पर उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने बताया कि उसने अपने मोबाइल का सिम भी तोड़ कर फेंक दिया है.
कौन है यह युवती : युवती ने बताया कि वह शादी-शुदा है, लेकिन पति का नाम-पता पूछे जाने पर बताने से इनकार कर दिया. बार-बार पूछे जाने पर उसने बताया कि वह मुजफ्फरपुर शहर के पैगंबरपुर निवासी राम जन्म प्रसाद की पुत्री है.
क्या वह आत्महत्या करने के लिए हाजीपुर आयी या कुछ और मामला है : युवती द्वारा बतायी गयी बातें भरोसे के काबिल नहीं हैं. उसने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से बस से आयी और बस से उतरते ही सल्फास खा लिया है. क्या वह हाजीपुर आत्महत्या के उद्देश्य से आयी या उसे किसी ने लाकर यहां छोड़ दिया और धोखा खाने के बाद आहत होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. यदि वह आत्महत्या
करने के लिए ही आयी थी, तो वह गांधी आश्रम मुहल्ले में क्या कर रही थी.
क्या है संदेह : शहर में कुकुरमुत्ते की तरह उग आये आवासीय होटलों में लगातार प्रेमी युगलों का ठहराव होता है और चंद घंटे रुक कर ये युगल चले जाते हैं. क्या ऐसे ही किसी जोड़ी में से धोखा खायी हुई महिला तो नहीं, जिसने धोखा खाने के बाद अब अपने घर लौटने के बजाय जान देकर जीवनलीला समाप्त करना बेहतर समझा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement