बिदुपुर : प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को गलत करार देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी रणवीर कुमार पिंटू ने राजद सुप्रीमो को प्रतिवेदन दिया है. आरोप लगाया कि निर्वाची पदाधिकारी मो हुसैन ने गत 27 दिसंबर, 2015 को रामनंदन उच्च विद्यालय में जो प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया, उसकी उन्हें पूछताछ के बाद भी जानकारी नहीं दी. गुमराह करने के लिए बताया कि बिदुपुर प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष पहल करेंगे.
लेकिन आनन-फानन में व्यक्ति विशेष के दबाव में आकर चुनाव कराने पहुंच गये. कार्यकर्ताओं ने जब चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया, तो उसकी पिटाई की गयी. वहीं प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के आरोपों को गलत बताते हुए चुनाव को वैध करार दिया और कहा कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी की गलत बयानबाजी से पार्टी की छवि खराब हो रही है.