हाजीपुर : हैप्पी न्यू इयर. 31 दिसंबर की आधी रात को घड़ी की सूई जैसे ही करती है 12 को पार आ जाती है खुशियों की बहार. गली-मोहल्लों में गूंजने लगा पटाखों का शोर. घनघना उठीं फोन की घंटियां. रिसिव करते ही उधर से आती है किसी आत्मीय जन की आवाज, हैप्पी न्यू इयर. यह नये साल का उल्लास है,
जिसने लोगों को आधी रात में ही जगा दिया. शहर में चारों तरफ नव वर्ष मनाने की तैयारी है. हर लोग अपनी-अपनी योजना के मुताबिक नये साल के पहले दिन को खास बनाने की तैयारी कर चुके हैं. युवा जोश के क्या कहने. ज्यादातर युवा आज पिकनिक मनायेंगे. युवा समूहों ने पिकनिक स्पॉट तय कर लिये हैं. साजो सामान के साथ अहले सुबह से ही इनके कदम पिकनिक स्थलों की ओर होंगे.
गंडक की रेत पर मनेगा नये साल का जश्न : नगर क्षेत्र की कई युवा टोलियों ने दूर कहीं जाने की बजाय नारायणी नदी के बीच बालू की रेत पर पिकनिक मनाना पसंद किया है. अंदरकिला के अजय और सुजीत बताते हैं कि नदी की धारा के बीच रेत पर पिकनिक का आनंद ही कुछ अलग है.
बाहर सड़कों पर हंगामा और शोर- शराबे से अलग यहां शांत वातावरण में हमलोग जी भर कर पिकनिक का लुत्फ उठाते हैं. हरौली के संदीप कुमार, गुड्डू कुमार एवं सकिल अहमद उर्फ विट्ठल आदि अपने पूरे परिवार के साथ गंडक नदी की रेत पर ही पिकनिक का प्रोग्राम बनाया है.
ऐसे दर्जनों समूह हैं, जो बालू की रेत पर ही नये साल का जश्न मनायेंगे.
बरैला झील तैयार है लोगों के स्वागत को : जिले के जंदाहा-पातेपुर प्रखंड के बीच स्थित बरैला झील भी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी. सलीम अली जुब्बा सहनी पक्षी अभयारण्य के नाम से सरकार द्वारा संरक्षित बरैला झील में रंग-बिरंगे मेहमान पक्षियों के कलरव लोगों को सहसा अपनी ओर खींचता है.
नये साल की खुशी मनाने बड़ी संख्या में लोग यहां खिंचे चले आते हैं. पर्यटकों के स्वागत के लिए इस बार भी यहां विशेष इंतजाम किये गये हैं.
शहर में खली पिकनिक स्पॉट की कमी : शहर के कई लोगों ने बताया कि यहां ढंग की कोई जगह नहीं होने के कारण मजबूरी में उन्हें न्यू इयर सेलिब्रेशन और पिकनिक के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है. यदि कौनहारा घाट से पुल घाट तक के गंडक तट को पार्क की शक्ल में विकसित कर दिया गया होता, तो लोगों को एक अच्छा पिकनिक स्पॉट सुलभ हो सकता था.
सज गये हैं देवालय मंगल कामना के लिए : नव वर्ष की मंगल कामना के लिए नगर के देवालय भी सजाये गये हैं. हजारों की संख्या में लोग नये साल की शुरुआत प्रभु के दर्शन और पूजन के साथ करेंगे. नगर स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर, राजेंद्र चौक स्थित श्रीमंत्र मंदिर, गांधी चौक स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य पूजा स्थलों को सजाया गया है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना कर नव वर्ष के मंगलमय होने की कामना करते हैं.
मीट-मुरगेवालों की बल्ले-बल्ले, टमाटर 60 रुपये : ननवेज वालों के लिए न्यू इयर सेलेब्रेशन का दिन शुक्रवार होने से मजा दोगुना हो गया. पिछली दफा गुरुवार का दिन होने के कारण अधिकतर लोग मांस-मछली की इच्छा दबा कर रह गये थे. इस बार दिन बढ़िया है,
तो लोग भी टूट पड़े हैं मीट और मुरगे की दुकानों पर. उधर, नये साल के उत्सव का असर सब्जी बाजार में भी दिखा, जहां कल तक 30 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर 60 रुपये मिल रहा था. सभी हरी सब्जियों के दाम में 15 से 25 रुपये प्रतिकिलो का उछाल था.