महुआ सदर : विगत नौ नवंबर की अहले सुबह दानापुर के सगुना मोड़ से पांच लाख 54 हजार रुपये मूल्य की विदेशी शराब से लदे ट्रक को लूट कर उसके चालक त्रिलोकी प्रसाद की हत्या कर उसके शव को ट्रक के केबिन में डाल कर फरार हुए अपराधियों का सुराग पाने में महुआ थाने की पुलिस अब तक विफल रही है.
ज्ञात हो कि दानापुर के सगुना मोड़ से समस्तीपुर के लिए विदेशी शराब लेकर ट्रक चालक त्रिलोकी प्रसाद चला था, जहां चुनावी नतीजे आने की खुशी में शराब बांटने की नीयत से लुटेरों द्वारा शराब को लूट कर त्रिलोकी प्रसाद की हत्या कर उसके शव को ट्रक के केबिन में डाल कर उस ट्रक को महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग के सिंघाड़ा टांड़ा स्थित एक मोटर रिपेयरिंग सेंटर के पास खड़ा कर फरार हो गये,
जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर महुआ पुलिस ने लावारिस अवस्था में खड़े खाली ट्रक के केबिन से चालक के शव के साथ ट्रक को महुआ थाने लायी थी, जहां उपरोक्त घटना के लगभग डेढ़ माह बीतने के बावजूद महुआ थाने की पुलिस हत्यारों की पकड़ने की बात तो दूर, उसका सुराग तक पाने में अब तक विफल