हाजीपुर : जिले की विभिन्न पंचायतों में नये साल में ब्रॉड बैंड कनेक्शन चालू कर दिया जायेगा. इसके लिए ऑप्टिकल फाइवर लगाने का काम तेजी से हो रहा है. हर महीने 50 से 100 किलोमीटर तक केबल बिछाये जा रहे हैं. अभी तक 145 ग्राम पंचायतों के केबल लिंक कंपलिट हो चुके हैं. जिले के राघोपुर प्रखंड को छोड़ कर बाकी सभी प्रखंडों में इस काम को पूरा किया जायेगा.
दूरसंचार जिला प्रबंधक आलोक कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.श्री कुमार ने बताया कि जिले के तीन प्रखंड देसरी, सहदेई और पटेढ़ी बेलसर में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा हो चुका है. हाजीपुर, राजापाकर, गोरौल और वैशाली प्रखंड में काम अंतिम चरण में है. पंचायत भवनों को ब्रॉड बैंड का नोडल सेंटर बनाया जायेगा.
वहीं इसके इक्यूपमेंट लगाये जायेंगे, जहां से कनेक्शन दिये जायेंगे. यह सुविधा बहाल हो जाने के बाद पंचायतों में भी सारे काम ऑनलाइन होने लगेंगे. टीडीएम ने बताया कि विगत तीन सालों के बाद पहली बार बीएसएनएल कंपनी को ऑपरेशन प्रोफिट हुआ है. यह लाभ छह सौ करोड़ रुपये लगभग का है.