हाजीपुर : विकास कार्यों में कोताही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी और कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. ये बातें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद प्रेस से बातचीत में कही.
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व सभी लक्ष्यों को पूरा करें. समीक्षा के दौरान इंदिरा आवास योजना के लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने के साथ ही सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यान्वयन में मुस्तैदी बरतने का आदेश दिया. मनरेगा की धीमी रफ्तार पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
इसके साथ ही जन शिकायत, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबरन योजना, आधार कार्ड, जीविका आदि की समीक्षा की. बैठक में जिला पदाधिकारी रचना पाटील के अलावा उपविकास आयुक्त एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. वैशाली संवाददाता के अनुसार समीक्षा बैठक के बाद मंत्री श्री कुमार निजी कार्यक्रम में वैशाली पहुंचे.
वैशाली स्थित थाई मंदिर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत जल्द पर्यटन एक आय का प्रमुख श्रोेत होगा और इससे न केवल सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी बल्कि रोजगार के अवसर में भी वृद्धि होगी. राज्य सरकार इस दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है.
डाॅ राम नरेश राय द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध के अस्थि कलश को वैशाली लाने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है और शीघ्र ही इसके साकार होने की उम्मीद है. डाॅ पीसी चंद्रा ने उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया.