हाजीपुर : सहकारिता के प्रति किसानों में रुझान पैदा करने और उन्हें उससे जोड़ने के लिए सरकार शीघ्र ही कदम उठायेगी. नगर के कुशवाहा आश्रम में दी वैशाली डिस्ट्रक्टि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए राज्य के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने यह बातें कहीं.
इसके पूर्व बैंक के अध्यक्ष और श्री मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में श्री मेहता ने कहा कि वैशाली की धरती महान समाजवादी नेता दीप बाबू की धरती है, जिन्होंने राज्य में सहकारिता आंदोलन को एक नयी ऊंचाई प्रदान की. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र ही किसानों और सहकारिता से जुड़े लोगों की टीम को दूसरे प्रदेश में भेज कर यह पता लगायेगी कि वहां सहकारिता क्यों सफल है.
अपने संबोधन में उन्होंने विस्तार से सरकार की योजनाओं की चर्चा की और किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं करने की बात कही. समारोह को बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. अपने संबोधन में श्री सिंह ने विस्तार से सहकारिता आंदोलन के अपने अनुभवों की चर्चा की. समारोह में पूर्व विधायक जगरनाथ प्रसाद राय, पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता, बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चौबे आदि ने संबोधित किया.