हाजीपुर : शहर के अंदरकिला मुहल्ले से लापता दो किशोरों को ओड़िशा के भुवनेश्वर से बरामद किया गया है. विदित हो कि गत रविवार को केला लेने के लिए जौहरी बाजार आया मुहल्ले के रामाकांत सिंह का पुत्र आयुष जब देर शाम तक घर नहीं लौटा, तब उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन प्रारंभ की और नहीं मिलने पर आयुष के रेलकर्मी पिता ने नगर थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
बुधवार को भुवनेश्वर रेल पुलिस ने हाजीपुर रेल पुलिस को सूचित किया कि आयुष और उसका मित्र रोनित यहां प्लेटफाॅर्म पर टहलते पकड़ा गया है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसके माता-पिता पढ़ाई को लेकर फटकारते थे. इसी कारण अपने मित्र रोनित के साथ घर से भाग आया है. भुवनेश्वर रेल पुलिस की सूचना पर रेल पुलिस के साथ उसके पिता बच्चे को लाने वहां रवाना हो गये हैं.