11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता हत्याकांड में नप के पूर्व उपसभापति दोषमुक्त

हाजीपुर : भूमि विवाद में 12 वर्ष पूर्व हुए अधिवक्ता ब्रज भूषण सिंह उर्फ विपिन बाबू की हत्या के मामले में न्यायालय ने नप के पूर्व उप सभापति विजय कुमार समेत सभी अभियुक्तों को दोषमुक्त करार दिया. नगर के सिनेमा रोड में वर्ष 2003 में अधिवक्ता की हत्या हो गयी थी. मृतक के पुत्र प्रकाश […]

हाजीपुर : भूमि विवाद में 12 वर्ष पूर्व हुए अधिवक्ता ब्रज भूषण सिंह उर्फ विपिन बाबू की हत्या के मामले में न्यायालय ने नप के पूर्व उप सभापति विजय कुमार समेत सभी अभियुक्तों को दोषमुक्त करार दिया. नगर के सिनेमा रोड में वर्ष 2003 में अधिवक्ता की हत्या हो गयी थी. मृतक के पुत्र प्रकाश कुमार के बयान पर दर्ज नगर थाना कांड संख्या में 121/03 में आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने ईंट चला कर 28 फरवरी, 2003 को उनके पिता की हत्या कर गयी थी.

इस मामले में मथुरा प्रसाद, विजय कुमार उर्फ विजय लाला, राज कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह और शंभु चौधरी को नामजद किया गया था.
क्या है निर्णय : पुलिस द्वारा आरोप-पत्र दाखिल करने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश अष्टम ने साक्षियों के बयान एवं दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सभी अभियुक्तों को इस मामले में दोषमुक्त करार दिया. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक बीबी मल्लिका और सफाई पक्ष की ओर से वरीय अधिवक्ता प्रभाकर कुमार ने पैरवी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें