हाजीपुर : रजिस्ट्री कार्यालयों में दस्तावेज नवीस के काम में लगे लोगों के हित की लड़ाई लड़ी जायेगी. दस्तावेज नवीस और मुद्रांक विक्रेता एकजुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करें. बिहार दस्तावेज नवीस संघ की सभा में यह बातें कही गयीं. शहर के कचहरी रोड स्थित जिला निबंधन कार्यालय के परिसर में संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस अवसर पर संघ का जिला सम्मेलन भी संपन्न हुआ, जिसमें जिला संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.
संघ के राज्याध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा एवं महामंत्री मुरारी प्रसाद सिन्हा ने दस्तावेज नवीसों एवं मुद्रांक विक्रेताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा. इस मौके पर मुद्रांक विक्रेताओं के अध्यक्ष रामजी सिंह ने अपने विचार प्रकट किये. वैशाली जिला दस्तावेज नवीस संघ के चुनाव में उमेश्वर प्रसाद वर्मा को जिलाध्यक्ष तथा शिव शंकर श्रीवास्तव को जिला मंत्री चुना गया.
सुधीर कुमार वर्मा तथा शंकर कुमार वर्मा उपसचिव,जबकि नवल सिन्हा तथा एजाज अहमद उपाध्यक्ष बनाये गये. अजय कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष और प्रकाश चंद्र वर्मा आय-व्यय निरीक्षक बनाये गये हैं. सम्मेलन में आगे की रणनीति पर विचार किया गया.