हाजीपुर : होमियोपैथ के माध्यम से माइग्रेन का शत-प्रतिशत इलाज संभव है. शहर के बड़ी युसुफपुर मुहल्ले में सिन्हा शोध संस्थान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने यह जानकारी दी. चिकित्सकों ने बताया कि आज जब हर आदमी तनावग्रस्त है, तो माइग्रेन की समस्या बढ़ गयी है.
माइग्रेन का मुख्य कारण तनाव है. तनाव के कारण ही माइग्रेन अर्थात अधकपारी होता है. होमियोपैथ में इसका पूर्ण इलाज संभव है. संस्था के सचिव डाॅ एमपी सिंह ने बताया कि माइग्रेन से ग्रसित रोगियों को मानसिक तनाव से बचना चाहिए. इस कार्यशाला में गोपालगंज के चिकित्सक डाॅ जितेंद्र कुमार, आरा से डाॅ इकबाल हुसैन, नवादा से डाॅ मनीष कुमार, सीवान से डाॅ मृत्युंजय चौरसिया, पटना से डाॅ सुनील कुमार आदि ने हिस्सा लिया.