19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी ईमानदारी के साथ करें कार्य : डीजीपी

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा लगाये गये अपराध निरोध प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने कहा कि राज्य की पुलिस बाहरी मदद के बिना किसी भी समस्या का निदान करने में सक्षम है. राज्य की पुलिस ने पिछले पांच वर्षों में […]

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा लगाये गये अपराध निरोध प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने कहा कि राज्य की पुलिस बाहरी मदद के बिना किसी भी समस्या का निदान करने में सक्षम है.

राज्य की पुलिस ने पिछले पांच वर्षों में 24 हजार 458 मामलों में स्पीडी ट्रायल करवा कर अपराधियों को सजा दिलवाने का काम किया है. अपराध निरोध प्रदर्शनी के माध्यम से पुलिस की कार्यशैली, गतिविधियों एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों को आम जनता को रूबरू होने का मौका मिलता है.

उग्रवाद से निपटने के लिए एसटीएफ को विस्तारित किया गया है. इससे पूर्व मेले के प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचने पर उन्हें बैंड बाजे के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने स्वान दस्तों की कालाबाजी भी देखी. इसके बाद प्रदर्शनी में रखे अत्याधुनिक हथियारों का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की. अवलोकन के बाद पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस निष्पक्ष व ईमानदारी व्यवहार कुशल बन कर जनता के हित में कार्य करे ताकि आम जनों का विश्वास पुलिस के प्रति हो.बिना आम लोगों के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है.

अपराधी नये-नये आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस को भी आधुनिक तकनीक अपनाते हुए अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ उद्भेदन भी करने का काम करना चाहिए. एडीजी, सीआइडी, आलोक राज ने आगत अतिथियों का स्वागत किया.आइजी, सीआइडी, विनय कुमार ने संचालन किया.

इस अवसर पर डीजी होमगार्ड पीएन राय, डीजी विजिलेंस रवींद्र कुमार, डीजी ट्रेनिंग एएस द्विवेदी, एडीजी हेड क्वार्टर सुनील कुमार, आइजी पारसनाथ, सारण एसपी सत्यवीर सिंह, सीवान, गोपालगंज, वैशाली आदि के आरक्षी अधीक्षक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

राज्य की पुलिस बाहरी मदद के बिना किसी भी समस्या का निदान करने में सक्षम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें