महुआ : पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा लेने पर पति के खिलाफ महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूत्रों के अनुसार महुआ थाने के गरजौल पहाड़पुर गांव के गदहिया टोला निवासी वालेश्वर सहनी के पुत्र मोती कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर के मनियारी थाने के बाघी हरपुर गांव में राम लगन सहनी की पुत्री नीलम के साथ हुई थी.
आरोप है कि एक लाख रुपये दहेज नहीं लाने के कारण नीलम को प्रताड़ित और मारपीट की जाने लगी, जिससे तंग आकर अपने मायके चली गयी. साथ ही उसने अपने पति समेत सास,ससुर,भैंसुर और गोतनी के विरुद्ध न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा संख्या 2131/2015 भी दर्ज कराया है.
इसी क्रम में उसके पति मोती सहनी ने पिछले 18 नवंबर को जंदाहा थाने के डीह बुचौली गांव निवासी सोने लाल सहनी की पुत्री संगीता कुमारी से दूसरी शादी रचा ली. पीड़िता नीलम ने महुआ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.