लालगंज : लालगंज के विधायक राज कुमार साह ने पुलिस फायरिंग में मृत राकेश कुमार के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान परिजनों ने विधायक से बुधवार की घटना में प्रशासन को दोषी करार देते हुए डीएम, एसपी एवं सदर एसडीपीओ को स्थानांतरित करने,
राजेंद्र चौधरी एवं उसकी पोती को गाड़ी से धक्का मार कर मौत की नींद सुलानेवाले चालक मो रिजवान एवं उसके चाचा नन्हे खान की गिरफ्तारी व आम लोगों पर गोली चलाने के दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. विधायक श्री साह ने लोगों से धैर्य से काम लेने एवं शांति बनाये रखने की अपील की. श्री साह गोली से घायल विकास के परिजनों से भी मिले एवं उन्हें सांत्वना दी.