हाजीपुर : शहर के जढुआ बड़ई टोला स्थित ऐतिहासिक सूर्य पोखर पर स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा की ंसमारोहपूर्वक प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव चेतना क्लब सामाजिक सेवा संस्थान ने यहां प्रतिमा की स्थापना की है. अनुष्ठान पूर्वक प्राणप्रतिष्ठा के बाद भक्तों ने पूजा-अर्चना की.
घाटों की तैयार अंतिम चरण में : संगठन का अपने स्तर से घाटों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जबकि नगर पर्षद घाटों की साफ-सफाई जोर-शोर से करा रहा है. पर्षद के उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा ने स्वयं पोखर पर जाकर घाटों की सफाई कार्य का जायजा लिया और सफाई कर्मियों को फटकार लगायी. श्री सिन्हा ने सफाई कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में सफाई कार्य होना चाहिए और छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.