19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने बाजार बंद कराया

गोरौल : बीते रविवार की रात गोरौल में हुई भीषण डकैती के दौरान डकैतों के हमले में गंभीर रूप घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद गोरौल में लोगों का गुस्सा भड़क उठा. घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार को बंद करा दिया तथा जगह-जगह टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. इस […]

गोरौल : बीते रविवार की रात गोरौल में हुई भीषण डकैती के दौरान डकैतों के हमले में गंभीर रूप घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद गोरौल में लोगों का गुस्सा भड़क उठा. घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार को बंद करा दिया तथा जगह-जगह टायर जला कर सड़क जाम कर दिया.

इस दौरान एनएच 77 पर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा. गोरौल गांव में हुई भीषण डकैती के दौरान घायल अजय कुमार की मृत्यु इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. इस कांड में गृहस्वामी सेवानिवृत्त शिक्षक उमा शंकर प्रसाद सहित पांच लोग घायल हो गये थे.
इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और देखते-ही-देखते सैकड़ों ग्रामीणों ने गोरौल बाजार, कर्पूरी चौक को बंद कराते हुए गोरौल बाजार में टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. वहीं गोरौल बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने गोरौल चौक एवं थाने के सामने टायर जला कर एनएच 77 को पूर्णत: जाम कर दिया तथा पुलिस के विरोध में नारेबाजी की.
इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने थाने के गेट पर भी टायर जलाया. लोगों का कहना था कि इस डकैती कांड को लेकर तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिनमें से दो को छोड़ दिया गया. छोड़े गये दोनों व्यक्ति की पहचान घायल गृहस्वामी से नहीं करा कर छोड़ दिये जाने को लेकर भी लोग काफी आक्रोशित थे. लोग जिले से पुलिस बल आने पर और उग्र हो गये और पुलिस पर अपना गुस्सा उतारा, इसमें चार महिला पुलिस कर्मी सहित पांच जख्मी हो गये.
इसके बाद पुलिस ने भी आंदोनलकारियों को खदेड़ दिया. सूचना पाते ही भगवानपुर, बेलसर, कटहारा थानाें के साथ एसएसबी के जवान के साथ-साथ अनुमंडलाधिकारी मुमताज आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनंत कुमार राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी गोरौल थाने पर पहुंचे. गोरौल चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. वहीं जख्मी पुलिस कर्मी चांदनी कुमारी, नमीता कुमारी, गुड़िया पाल, अंजली कुमारी एवं सरोज कुमार जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें